रतिनाथ की चाची नामक उपन्यास किसने लिखा है
रतिनाथ की चाची नामक उपन्यास के लेखक नागार्जुन है।भारतीय गांव की शोषण से भरी जिंदगी नागार्जुन के उपन्यासों का प्रमुख विषय रहा है।रतिनाथ की चाची भी पिछड़े हुए और गरीब अंचल की यातना दाई जिंदगी को व्यक्त करने वाला एक उपन्यास है।इस उपन्यास में एक गरीब ब्राह्मण विधवा गौरी की जिंदगी के माध्यम से पूरे भारतीय समाज की शोषित नारी का चित्रण किया गया है।
गौरी एक विधवा है तथा वह गर्भवती भी है। उसे ऐसे मानसिक और सामाजिक पीड़ाओं से गुजरना पड़ता है जो भारतीय समाज की सड़ी गली परंपरा को हमारे सामने स्पष्ट रूप से व्यक्त करता है।