(Apna Dal) अपना दल के संस्थापक कौन है
(Apna Dal)अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल है। इस पार्टी की स्थापना 4 नवंबर 1995 में हुई थी। सोनेलाल पटेल काशीराम के निकट सहयोगी थे और बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। लेकिन कालांतर में पार्टी में किनारे कर दिए जाने के कारण उन्होंने एक नई पार्टी का गठन किया। यह पार्टी उत्तर प्रदेश की एक क्षेत्रीय पार्टी है तथा अपना दल का चुनाव चिन्ह कप प्लेट है।