BHU ke sansthapak kaun hai
BHU के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी हैं। इसकी स्थापना 4 फरवरी सन् 1916 में की गई। बीएचयू का पूरा नाम कशी हिंदू विश्वविद्यालय है। यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में गंगा नदी के किनारे स्थित है. बीएचयू के प्रथम कुलपति मदन मोहन मालवीय जी हैं।मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ कुलपति के पद को भी अलंकृत किया।
इस विश्वविद्यालय का मुख्या परिसर 13,00 एकड़ में स्थापित किया गया है। यह एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है, जिसमें 3,000 से ज्यादा छात्र अध्ययन करते हैं, जिनमें लगभग 34 देशों से आए हुए छात्र भी शामिल है। पंडिमदन मोहन मालवीय ने बीएचयू की स्थापना का श्रीगणेश 1904 में किया। इस विश्वविद्यालय का प्रथम पाठ्यक्रम 1905 में प्रकाशित हुआ।
4 फरवरी 1916 में बसंत पंचमी के दिन बनारस में गंगातट के पश्चिम, रामनगर के सामने, महाराज प्रभु नारायण सिंह के द्वारा दान की गई जमीन पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया। 1916 में ही 13,00 एकड़ भूमि में बने वर्तमान विश्वविद्यालय में सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण किया गया, उसके बाद क्रमशः आर्ट्स कालेज एवं साइंस कॉलेज स्थापित किया गया।
1921 मे विश्वविद्यालय की पूरी पढ़ाई कमच्छा कालेज से स्थानांतरित करके नए भवनों में प्रारंभ की गई। इस विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य संस्कृत साहित्य की शिक्षा का प्रसार करना, कला तथा विज्ञान की सभी शाखाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना, धर्म एवं नीति को शिक्षा का आवश्यक अंग मानकर अच्छे चरित्र का निर्माण करना आदि है।