चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था
चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध 1799 में अंग्रेजों और टीपू सुल्तान के मध्य हुआ जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की बल्कि युद्ध में वीरता से लड़ता हुआ मारा गया।
टीपू सुल्तान का कहना था कि पेंशनभोगी राजाओं की तरह अंग्रेजों का गुलाम बनकर जीने से अच्छा है कि एक योद्धा की तरह लड़ते हुए मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का त्याग कर देना चाहिए। चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के समय अंग्रेज गवर्नर जनरल लार्ड वेलेजली था।