द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था
द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध अंग्रेजों एवं मैसूर के शासक हैदर अली के बीच 1780 में प्रारंभ हुआ। यह युद्ध 1784 तक चला। 1782 में हैदर अली की मृत्यु होने के बाद उसके पुत्र टीपू सुल्तान ने युद्ध को जारी रखा।
इस युद्ध मैं कोई भी पक्ष दूसरे पक्ष को पूर्ण रूप से हराने की स्थिति में नहीं था अतः अंग्रेजों एवं टीपू सुल्तान के मध्य 1784 में संधि हो गई और दोनों ने एक दूसरे के जीते हुए सारे क्षेत्र लौटा दिए। द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय अंग्रेज गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स था।