IMF की स्थापना कब हुई थी
IMF (International Monetary Fund) की स्थापना 27 दिसंबर 1945 को वाशिंगटन डी.सी. (अमेरिका) में हुई थी। आईएमएफ ने 1 मार्च 1947 से अपना कार्य वास्तविक रूप से प्रारंभ किया है।आईएमएफ का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है तथा इसके अन्य कार्यालय पेरिस एवं जेनेवा में हैं।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय(ICJ) का मुख्यालय कहाँ है
इंटरपोल (Interpol) की स्थापना कब हुई थी
BRICS के सदस्य देशों की संख्या कितनी है
खाद्य और कृषि संगठन(F.A.O.) की स्थापना कब हुई थी
IMF का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार का संतुलित विकास करना था अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक सहयोग को बढ़ाना है। राष्ट्रों के मध्य बहुपक्षीय भुगतानों की व्यवस्था करना तथा भुगतान असंतुलन को कम करना आदि आईएमएफ के मुख्य उद्देश्य हैं। आईएमएफ देशों को ऋण भी उपलब्ध कराता है।