इंटरपोल (Interpol) की स्थापना कब हुई थी
Interpol की स्थापना 1923 में आस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई थी। Interpol ka full form the international criminal police organisation है। इंटरपोल को हम इंटरनेशनल पुलिस भी कह सकते हैं जो विश्व के देशों के मध्य सहयोग स्थापित करके अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को पकड़ने का काम करती है और अंतरराष्ट्रीय अपराध पर रोक लगाने का प्रयत्न करती है।
जैसे यदि कोई अपराधी एक देश में अपराध करके दूसरे देश में भाग जाता है तो उसको पकड़ने का काम इंटरपोल करती है। इंटरपोल का मुख्यालय लियोन (फ्रांस) में स्थित है। इंटरपोल के सदस्य देशों की संख्या 194 है।