पेरियार नदी कहाँ है
पेरियार नदी केरल की सबसे लंबी नदी है। पेरियार नदी का उद्गम तमिलनाडु में स्थित पश्चिमी घाट की शिवगिरी की पहाड़ियों से होता है। केरल का इडुक्की बांध पेरियार नदी पर ही बना है। इडुक्की बांध केरल के लिए जल विद्युत और पीने के पानी का प्रमुख स्त्रोत है। पेरियार नदी वेंबनाड झील (अरब सागर) में गिरती है। पेरियार नदी की लंबाई 244 किमी है।
दुनिया की सबसे विश्वासघाती नदी किसे माना जाता है
दक्षिण अमेरिका की सबसे लम्बी नदी कौन सी है
यूरोप की सबसे लम्बी नदी कौन सी है
श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है