Right livelihood award की स्थापना कब हुई थी

राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड(Right livelihood award) की स्थापना 1980 में जर्मन स्वीडिश परोपकारी जैकोब वान उक्सकल(Jakob von Uexkull) द्वारा की गई थी। यह पुरस्कार पर्यावरण एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राइट लाइवलीहुड सोसायटी (लंदन) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिसंबर के प्रारंभ में प्रदान किया जाता है और पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 2.5 लाख डॉलर् की धनराशि दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *