सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ था?
सामूगढ़ का युद्ध 29 मई 1658 को दाराशिकोह एवं औरंगजेब के मध्य हुआ था। इस युद्ध में दारा शिकोह की हार हुई।दारा शिकोह एवं औरंगजेब के मध्य उत्तराधिकार का अंतिम युद्ध अजमेर के निकट देवराई की घाटी में मार्च 1659 ईस्वी में हुआ था। इस युद्ध में पराजय के बाद दारा शिकोह की हत्या कर दी गई थी। दारा शिकोह मध्यकाल का एक ऐसा मुस्लिम था जो वेद एवं उपनिषदों का अच्छा ज्ञाता था। दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद करवाया था।