यांडबू की संधि कब हुई थी
यांडबू की संधि फरवरी 1826 में ब्रिटिश भारत और बर्मा (म्यांमार) के मध्य हुई थी। प्रथम आंग्ल बर्मा युद्ध 1824 से 1826 तक ब्रिटिश भारत और बर्मा के बीच हुआ। युद्ध का अंत यांडबू की संधि के तहत हुआ।
संधि की शर्तों के अनुसार अंग्रेजों ने वर्मा को युद्ध के हर्जाने के रूप मे एक करोड़ रुपए देने के लिए बाध्य किया। म्यांमार के तटीय प्रांतों अराकान और तनासरीम पर अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया। मणिपुर को एक स्वतंत्र राज्य बनाया गया। असम, कछार और जयंतिया पर बर्मा ने अपना दावा छोड़ दिया। संधि के अनुसार बर्मा की राजधानी अवा में एक ब्रिटिश रेजिडेंट को रखा गया तथा कोलकाता में बर्मा का एक दूत रखने करने की बात कही गई।